रिपोर्ट – संदीप कुमार फिज़ा
लालगंज (रायबरेली)। तालाब में पाली गई भारी संख्या में मछलियों की मौत हो गई। आरोप है कि किसी ने तालाब के पानी में जहरीला पदार्थ मिलाने से मछलियों की मौत हुई है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पिलखा निवासी नोखेलाल गौड ने बरूवाताल मजरे पिलखा स्थित पट्टे के आवंटन से मिले तालाब में मछलियां पाल रखी है। उसका आरोप है कि शनिवार को उसके तालाब के पानी में अज्ञात व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ मिला दिया है जिसके चलते मछलियों की मौत हो गई है।
1K views
Click