ताज़ियादार कमेटी ने आयुक्त को मोहर्रम की सूची सौंपी

981

मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या
ताज़ियादार कमेटी आने वाले मोहर्रम के सिलसिले में नगर आयुक्त से मिलकर मोहर्रम में होने वाले कार्यो की सूची सौपी, कमेटी के अध्यक्ष हसन इकबाल ने बताया आज नगर आयुक्त से मिलकर मोहर्रम में रोड लाइट, सीवर की खुदाई के वजह से जो सड़के खराब हो गयी उनकी मरम्मत काम ,साफ़ सफाई का काम सहित कई कामो की मांग नगर आयुक्त से की गई हैं, उन्होंने सभी कामो को प्राथमिकता से कराने का आश्वासन दिया।ताज़ियादार सचिव मोनू मिर्ज़ा ने बताया कि सभी मांगों की सूची सौंप दी गयी है जिसमे खुर्द महल दरगाह का सफाई का काम शुरू हो गया है बहुत जल्द सभी मोहल्ले में काम शुरू हो जाएगा ।इस मौके पर ताज़ियादार अध्यक्ष हसन इक़बाल, सचिव मोनू मिर्ज़ा,उपाध्यक्ष हामिद जाफ़र मीसम,कन्वीनर अशफ़ाक़ हुसैन ज़िया,वसीम हैदर जिग्गू, परवेज़ हुसैन,इब्ने हसन शम्शी, पप्पू,साहबज़ादे एडवोकेट, करम अली,कुमैल आबिदी सहित अन्य लोग मौजूद थे ।।

981 views
Click