तीन अधिवक्ताओं के पॉजिटिव आने पर मेरठ कचहरी आज बंद

5429

रिपोर्ट – सोनू ख़ान

मेरठ।तीन अधिवक्ताओं के पॉजिटिव आने पर मेरठ कचहरी आज बंद, पूरा परिसर कराया जा रहा सैनिटाइज।

दरअसल मेरठ में तीन अधिवक्ताओं के कोरोना पॉजिटिव आने पर मेरठ कचहरी बंद रहेगी। जिला जज ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। पूरे कचहरी परिसर को सैनिटाइज कराया जा रहा है।

रविवार को कोरोना सैंपल की जांच में मेरठ कचहरी के तीन अधिवक्ता कोरोना पॉजिटिव आए हैं। जिला जज ने 24 घंटे के लिए कचहरी के सभी न्यायालयों को बंद करने के आदेश दिए हैं। मेरठ कचहरी के सभी न्यायालयों में सोमवार को काम नहीं हो रहा है। जिला जज के आदेशानुसार नगर निगम की ओर से सभी न्यायालयों को और बार के सदस्यों के चैंबर को सुबह से सैनिटाइज कराया जा रहा है। नगर निगम की टीम कचहरी परिसर में सैनिटाइजेशन करने में लगी हुई है।

5.4K views
Click