तेज बारिश से मकान ढहा, बकरी दबकर मरी

3117

अनाथ भाई बहन को छत भी नहीं नसीब

कुलपहाड ( महोबा ) । तेज बारिश से घर की छत ढह जाने से भाई बहन के सिर से साया भी उठ गया है। छत ढहने से उसके नीचे बंधी बकरी की दब कर मौत हो गई।

अजनर निवासी साबिर पुत्र शेख मोहम्मद उम्र लगभग अठारह वर्ष के पिता की मौत बीमारी के चलते सात वर्ष पूर्व हो चुकी थी। पिता की मृत्यु के बाद मां भी बच्चों को छोड़कर कहीं भाग गयी।

साबिर और साबिर की छोटी बहन दोनों घर में रह रहे हैं। भरण पोषण के लिए साबिर फल की रेहडी लगा कर गुजारा कर रहा है। बारिश के कारण मकान गिरने से अब भाई बहन के ऊपर से छत भी चली गई है जिससे दोनों भाई बहन बेघर हो गये हैं। भाई साबिर ने थानाध्यक्ष अजनर को प्रार्थना पत्र दे कर सरकारी सहायता की मांग की है।

3.1K views
Click