तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत, साला घायल

426

रायबरेली। तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक चालक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं पीछे बैठा युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसकी मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। घटना शिवगढ़ थाना क्षेत्र के कोइली खेड़ा मजरे गूढ़ा गांव के पास की है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को बछरावां थाना क्षेत्र के रम्मा खेड़ा मजरे जींगों गांव का रहने वाला पवन कुमार रावत (28) होली करने के लिए बड़े भाई की ससुराल शिवगढ़ थाना क्षेत्र के प्याम खेड़ा मजरे गूढ़ा आया था। जहां से अपने भाई के साले सुरेश कुमार (18) पुत्र संतराम निवासी प्याम खेड़ा को बाइक पर बिठाकर गूढ़ा ग्राम पंचायत के कोइली खेड़ा गांव रिश्तेदारी में होली मिलने के लिए गया था। जहां से पवन कुमार ,सुरेश कुमार के साथ प्याम खेड़ा के लिए वापस लौट रहा था तभी गूढ़ा-चन्दापुर संपर्क मार्ग से बेड़ारु लिंक रोड पर कोईली खेड़ा गांव के पास गूढ़ा की ओर से बेड़ारु की ओर जा रही तेज रफ्तार अज्ञात बोलेरो ने बाइक में सामने से कट मार दी। जिससे बाइक चालक पवन कुमार अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकराने के बाद बाइक सहित रोड किनारे स्थित खंती में जा गिरा। शोर-शराबा सुनकर पहुंचे लोग जब तक युवक को बाहर निकालते युवक की मौत हो चुकी थी। वहीं पीछे बैठा सुरेश कुमार घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस में मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। शिवगढ़ थानाध्यक्ष राकेश सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। विधिक कार्यवाही की जा रही है। वहीं की मौत की खबर सुनकर प्याम खेड़ा,कोइली खेड़ा और रम्मा खेड़ा में कोहराम मच गया।

Angad Rahi

Click