तेलहन बाबा में मेले व दंगल का आयोजन, राज्यमंत्री ने किया उद्घाटन

2338

पहलवानों ने आजमाए दांव 

बांदा। जनपद बाँदा की पैलानी तहसील के ग्राम बड़ागाँव मड़ौली में कार्तिक पूर्णिमा पर तेलहन बाबा के स्थान पर एक दिवसीय मेले व दंगल का आयोजन किया गया जिसमे दूर दूर से आये पहलवानों ने अपने दांव आजमाए।

गौरतलब है कि जनपद की पैलानी तहसील केअंतर्गत ग्राम बड़ागांव मड़ौली में कार्तिक पूर्णमा पर तेलहन बाबा के पौराणिक स्थान पर एक दिवसीय मेले व दंगल का विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी आयोजन किया गया गया।

जिसमें बड़ी दूर दूर से पहलवानों को बुलाया जाता है उल्लेखनीय बात यह है कि इस दंगल में महिला पहलवानों की भी भागीदारी होती है दंगल काउदघाटन जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने फीता काटकर किया कार्यक्रम के आयोजक सागर सेठ एवं फूलचंद सेठ गोवा वाले एवं आशीष निषाद रहेl

सफलता पूर्वक कार्यक्रम का आयोजन अरविंद निषाद एवं रामकरन निषाद सहित अन्य पदाधिकारियों के द्वारा किया गया दंगल कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व सांसद महेंद्र प्रसाद निषाद एवं अच्छेलाल निषाद ब्लॉक प्रमुख सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण वासी एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- सुधीर त्रिवेदी

2.3K views
Click