थानाध्यक्ष ने बंद कराई राजा मऊ बाजार में तहबाजारी

74

रिपोर्ट अनूप कुमार सिंह

बछरावां (रायबरेली) ।थाना क्षेत्र के राजामऊ बाजार में कई वर्षों से क्षेत्र के एक दबंग व्यक्ति के द्वारा सोनल पुत्र शिव प्यारे के द्वारा अवैध तहबाजारी कराई जा रही थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार शासन ने 12-03-2013 को आदेश जारी कर वित्तीय वर्ष 2013 -14 में तहबाजारी बंद करवा दी है क्योंकि कमजोर वर्ग के लोग, छोटे किसान अपनी उपज को स्थानी हाट बाजारों में विक्रय के लिए ले जाते हैं शासन द्वारा उनके हितों को ध्यान में रखते हुए हाटबाजारोंं से तहबाजारी को समाप्त करने का आदेश दिया गया था ।तब से प्रदेश में किसी भी जिला और जिला पंचायतों में तहबाजारी नहीं की जा रही है। किंतु बछरावां विधानसभा के राजा मऊ ग्राम सभा में साप्ताहिक बाजार में एक दबंग व्यक्ति के द्वारा तहबाजारी वसूल करवाई जा रही थी इस तहबाजारी को रोकने के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता धीरेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा थानाध्यक्ष बछरावां को तहबाजारी रुकवाये जाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया था। प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लेते हुए थानाध्यक्ष बछरावां राकेश सिंह ने जांच कराई और अवैध बाजारी करने वाले लोगों को थाने बुलवाया और सख्त निर्देश दिया कि यदि भविष्य में अवैध तहबाजारी वसूल की गई तो मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Click