मवई पुलिस ने दहेज हत्या के वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

892

अयोध्या। पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद अयोध्या के निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान अपराध एवं अपराधियों तथा रोकथाम जुर्म जरायम के विरुद्ध श्रीमान् पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय एवं श्रीमान् क्षेत्राधिकारी रुदौली महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री ओमप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 41/2023 अन्तर्गत धारा- 498ए/304बी/323/507भादवि0 व ¾ डी0पी0 एक्ट के अभियुक्त 1.खुशीराम चौहान पुत्र राजकुमार चौहान 2. राजकुमार चौहान पुत्र स्व0 हरीलाल चौहान 3. रामकुमारी पत्नी राजकुमार चौहान समस्त निवासीगण ग्राम व पोस्ट रौजा गांव थाना कोतवाली रूदौली जनपद अयोध्या को को निकट बैंक ऑफ इण्डिया मवई चौराहा से गिरफ्तार कर अभियुक्तगणों को जेल भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1.खुशीराम चौहान पुत्र राजकुमार चौहान निवासी ग्राम व पोस्ट रौजागांव थाना कोतवाली रूदौली जनपद अयोध्या
2.राजकुमार चौहान पुत्र स्व0 हरीलाल चौहान निवासी ग्राम व पोस्ट रौजागांव थाना कोतवाली रूदौली जनपद अयोध्या
3.रामकुमारी पत्नी राजकुमार चौहान निवासी ग्राम व पोस्ट रौजागांव थाना कोतवाली रूदौली जनपद अयोध्या

गिरफ्तारकर्ता टीम-
1.उ0नि0 गुलाम रसूल थाना-मवई,जनपद-अयोध्या।
2.कां0 विनोद कुमार थाना-मवई,जनपद-अयोध्या।
3.कां0 रत्नेश कुमार थाना-मवई,जनपद-अयोध्या।
4.म0कां0 उजाला थाना-मवई, जनपद-अयोध्या।

892 views
Click