दबंगो ने युवक को जंगल मे ले जाकर बेल्टों से जमकर पीटा ,फिर पिटाई का वीडियो भी किया वायरल

2998

सलोन,रायबरेली -सलोन थाना क्षेत्र मयाराम का पुरवा गांव में मामूली विवाद को लेकर एक युवक को जंगल मे ले जाकर बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है।घटना का वीडियो वायरल होते ही हरकत में आई कोतवाली पुलिस ने दो युवकों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही करते हुए मामले से इतिश्री कर ली है।वायरल वीडियो दो दिन पुरानी बताई जा रही है।सलोन थानाक्षेत्र के मयाराम का पुरवा निवासी एक पीड़ित युवक ने बताया कि दो दिन पूर्व मतरमपुर गांव के रहने वाले प्रादुम पुत्र कलेसर ,अमरजीत पुत्र मेवालाल समेत एक दर्जन से अधिक लोगो ने जंगल में ले जाकर बेरहमी पूर्वक बेल्ट से उसकी जमकर पिटाई की थी।. इसी के साथ उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।दबंग आरोपियों ने युवक को इस कदर पीटा है कि उसके पूरे शरीर पर गम्भीर चोटो के निशान पड़े हुए है ,वही पीड़ित का मेडिकल तक पुलिस द्वारा नही कराया गया ,जब मंगलवार को वीडियो वायरल होने बाद कोतवाली पहुँचे पीड़ित युवक ने घटना की लिखित सूचना देते हुए दंडात्मक कार्यवाही की मांग की तो स्थानीय पुलिस ने दोनो आरोपी युवको का महज चालान कर मामले से मुख मोड़ दिया है।वही कोतवाली प्रभारी ने बताया कि घटना में शामिल दो युवकों का शांति भंग में चालान किया है।इन घटना से तो साफ हो गया है कि दबंगो को कानून का कोई भी खौफ नही हैं।

अनुज मौर्य/आशीष कुमार रिपोर्ट

3K views
Click