रिपोर्ट- अनूप सिंह
दयानंद पीजी कॉलेज बछरावां में आयोजित 66यूपी बटालियन एनसीसी रायबरेली के सीएटीसी 224 आयोजन कैंप के अंतिम दिन कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल पंकज कुमार ने एनसीसी कैडेटों को अहवान किया कि जो उन्होंने इस कैंप या एनसीसी की ट्रेनिंग में सीखा है उसे आत्मसात करें। उन्होंने कैडेटों को सेना में अधिकारी बनने के लिए प्रेरित किया और योग करने की सलाह दी।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि ” एनसीसी कैडेट सेवा त्याग अनुशासन एवं मानवता के प्रतिमूर्ति हैं, देश प्रेम की भावना उनमें कूट-कूट कर भरी होती है।”
कैंप की रिपोर्ट एएनओ लेफ्टिनेंट सत्येन्द्र सिंह ने प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का संचालन अमित एवं दामिनी सिंह ने किया।
कैंप कमांडेंट एवं महाविद्यालय के प्राचार्य ने सभी विभिन्न कार्यक्रमों के विजेता कैडेटों को मैडल प्रदान किया। इस अवसर पर सूबेदार मेजर गगन राज, एएनओ लेफ्टिनेंट डॉ विष्णु चंद्र श्रीवास्तव, सीटीओ डॉ विनय सिंह,सूबेदार राजेंद्र बिष्ट, सूबेदार सुधीर सिंह, आदि एनसीसी विभाग के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
विदित हो कि आज सुबह के सत्र में अन्य कक्षाओं के साथ-साथ अग्निशमन विभाग द्वारा कैडेटों को फायर फाइटिंग के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।