रामधारी सिंह दिनकर की जयंती पर संगोष्ठी

5

वाराणसी। राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती पर संयुक्त ब्रह्मर्षि समाज द्वारा आयोजित संगोष्ठी में वक्ताओं ने रामधारी सिंह दिनकर को याद किया रामधारी सिंह दिनकर को राष्ट्रकवि बताते हुए कहा गया कि उन्होंने देश के लिए कविताएं लिखी साथ ही श्रृंगार रस पर भी अपनी पकड़ को साबित किया।

अखरी स्थित रॉयल बैंक्विट हॉल में आयोजित कार्यक्रम को डॉ विवेक राय डॉक्टर भूपेंद्र शर्मा,डॉ अजय राय,संतोष राय,ए के सिंह,मनीष सिंह, राजकुमार सिंह,ब्रह्मर्षि समाज के अध्यक्ष उपाध्यक्ष डॉ टी पी सिंह,राजीव सिंह ने भी संबोधित किया।

इस दौरान उमेश सिंह,शिव चंद्र सिंह,विश्वेश्वर राय, धर्मेंद्र सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे। दिनकर की प्रमुख रचना रश्मिरथी, उर्वशी के पंक्तियों का भी गायन हुआ। लोगों ने दिनकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
-राजकुमार गुप्ता, वाराणसी

Click