दिवंग्त पूर्व सांसद का निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मनाया जन्मदिन

6

कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने थामा निषाद पार्टी का,
सैकड़ों मोटरसाइकिलों के साथ भरतकुंड से बीकापुर तहसील तक निकली तिरंगा यात्रा
मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्या
भरतकुंड (अयोध्या) । दिवंगत पूर्व सांसद वीरांगना फूलन देवी का निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया तत्पश्चात सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने निषाद पार्टी का झंडा पकड़कर निषाद पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। जिसके बाद पप्पू स्थली नंदीग्राम भरतकुंड से बीकापुर तहसील मुख्यालय तक सैकड़ों की संख्या में दोपहिया वाहनों से तिरंगा को हाथ में लेकर लहराते हुए वंदे मातरम और भारत माता की जय बोलते हुए रैली रैली निकाली।
विकासखंड मसौधा के नंदीग्राम भरतकुंड के सरोवर के तट पर स्थित निषाद राज पंचायती मंदिर पर बुधवार को वीरांगना पूर्व सांसद फूलन देवी जोकि मछुआ समुदाय के निषाद समाज में जन्म हुई थी जिनका जन्म सन् 10 अगस्त 1963 को गोरहा का पुरवा कालपी जनपद जालौन में एक मल्लाह परिवार में हुआ था। जो लगातार दो बार सांसद भी चुनी गई थी। तथा इनकी मृत्यु 25 जुलाई सन् 2001 को संसद भवन के पास दिल्ली में गोली मारकर हुई थी। इस अवसर पर निषाद पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष आसाराम निषाद ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया एवं वीरांगना पूर्व सांसद के बारे में सभी कार्यकर्ताओं को अवगत कराया। तत्पश्चात पूर्व जिला अध्यक्ष ने निषाद पार्टी का झंडा पकड़ा कर सैकड़ों कार्यकर्ताओं को निषाद पार्टी में शामिल करते हुए उन्हें पार्टी के बारे में विस्तृत जानकारी दिया। तथा पार्टी में अनुशासन बनाए रखने के लिए हिदायत भी दिया। इसके बाद तिरंगा रैली में सैंकड़ो दोपहिया वाहनों से नंदीग्राम भरतकुंड से अपने अपने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर भारत माता की जय बोलते हुए वंदे मातरम का जयघोष करते हुए बीकापुर तहसील मुख्यालय पर रैली पहुंची। जहां पर रैली का समापन हुआ। इस कार्यक्रम के दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष आसाराम निषाद भरत निषाद शिवपूजन निषाद विजय निषाद सुधीर निषाद विश्वनाथ निषाद विमलेश निषाद रामकरन निषाद दिनेश निषाद शिवकुमार निषाद जगदम्बा निषाद अवध लाल निषाद मोहन निषाद सतीश निषाद सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।

Click