दिव्यांग व वृद्धजनों को बैलेट पेपर से मतदान कराने को पोलिंग पार्टियां रवाना

18

लालगंजःरायबरेली दिव्यांग व वृद्धजनों को बैलेट पेपर से मतदान कराने को लेकर पोलिंग पाटिर्यों को रवाना किया।तहसील सभागार लालगंज में मौजूद उपजिलाधिकारी विजय कुमार ने बताया कि 179.हरचंदपुर विधान सभा में 110 दिव्यांग तथा 80 साल की उम्र से अधिक के मतदाताओं ने घर पर रहते हुए पोस्टल बैलेट से मतदान करने का विकल्प चुना था।इन चिंहित मतदाताओं से मतदान कराने को लेकर तीन दिन 19 फरवरी तक अभियान चलाया गया है। जिसके तहत हरचंदपुर विधानसभा के खीरों,सतांव व हरचंदपुर ब्लाक के लिए एक एक पोलिंग पार्टी रवाना की गयी है जो इनसे मतदान कराएगी। यह अभियान 19 फरवरी तक चलेगा। प्रत्येक टीम में मतदान अधिकारी प्रथम व द्वितीय माइक्रो आब्जवर्र वीडियो ग्राफर तथा दो सुरक्षाकर्मी कांस्टेबल लगाए गए हैं।एसडीएम ने बताया कि तहसील में ही स्ट्रांगरूम बनाया गया है जहां मतपेटिकाओं को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में रखवाया जाएगा।

रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click