दीवार के विवाद में लड़की का फोड़ा सिर

28

नसीराबाद रायबरेली /थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार के दिन एक किसान की 5 फिट बनी पक्की दीवार को कुछ दबंगों ने जबरन गिराना शुरू किया तो गरीब किसान विरोध करने लगा जिस पर आधा दर्जन लोगों ने लाठी-डंडों से लैस होकर गरीब किसान पर हमला बोल दिया। मामला नसीराबाद थाना क्षेत्र के गांव कोबी मजरे कुढ़ा का है जहां गांव निवासी हीरालाल पुत्र सुकऊ सरकारी आवास बनाने के लिए दीवाल की चुनाई करवा रहा था। गांव के ही तुलसीराम जगदेव आकाश और तुलसीराम का नाती आशीष गांव निवासी पूरे गोसाई सुजानपुर थाना गौरीगंज जनपद अमेठी लाठी-डंडों के साथ लैस होकर मौके पर आए और दीवार को ढहाना शुरू कर दिया पीड़ित हीरालाल ने जब विरोध किया तो सभी लोगों ने लाठी-डंडों से उस पर हमला बोल दिया बीच बचाव करने आई पीड़ित की बेटी तो उसको भी सर में चोट लग गई। दबंग उस पर भी टूट पड़े और उसका सिर फोड़ दिया जिससे वो बेहोश हो गई। सूचना पर पहुची एंबुलेंस ने पीड़ित की बेटी को सीएससी नसीराबाद में भर्ती कराया। नसीराबाद थाना अध्यक्ष राकेश चन्द्र आनंद ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर मेडिकल कराया गया है जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

रिपोर्ट- शम्सी रिज़वी

Click