“देवर” ने पुलिस से लगाई गुहार मेरी “भाभी” से मुझे बचा लो साहब

2982

सलोन रायबरेली-भाभी की पिटाई परेशान देवर सलोन कोतवाली में न्याय मांगने पहुँचा है।पीड़ित युवक(देवर) ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसे उसकी भाभी से बचा लो,भाभी ने उसे मामूली कहासुनी के बाद बहुत पीटा है।इसके बाद अपने सगे सम्बन्धियो से जमकर पिटवाया है।कोतवाली क्षेत्र के कहुआ गांव की रहने वाली महिला ने अपने देवर को इसकदर पीटा है कि युवक ने पुलिस से भाभी से बचा लेने की गुहार लगाई है।जानकारी के मुताबिक युवक गोविंद कुमार पुत्र पुत्ती लाल का आरोप है कि शुक्रवार को बच्चो बच्चो के विबाद में उसके भाई नरेश की पत्नी(भाभी)उसके ऊपर हमलावर हो गई।युवक के मुताबिक उसकी भाभी उसे लाठी डंडों से पिटती जा रही थी।विरोध करने भाभी के लड़कों और उनके साथियों ने जमकर मारा पीटा है।युवक के मुताबिक किसी तरह जान बचाकर वह पुलिस के पास मदद के लिए पहुँचा है।पीड़ित युवक की व्यथा सुनकर पुलिस ने युवक को न्याय का भरोसा दिया।वही कोतवाली प्रभारी संजय त्यागी ने बताया कि घटना स्थल पर जांच के लिए पुलिस भेजी गई है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

3K views
Click