कब्जे से अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपये की 3 किलो अवैध चरस की गई बरामद।
महोबा , जनपद में अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम एवं मादक पदार्थ तस्करों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता जनपद के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अऩुपालन में सत्यम अपर पुलिस अधीक्षक व दीपक दूबे, क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में दुर्ग विजय सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर द्वारा क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति,वस्तुओं की सघन चेकिंग हेतु उ0नि0 सुजीत कुमार जायसवाल, चौकी प्रभारी सुभाष के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया, गठित हुए पुलिस टीम को चेकिंग के दौरान एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है जब चांदो मौजा के पास रेलवे ब्रिज के पास रेलवे स्टेशन की ओर पहाड़िया के पास से संदिग्ध बृजेश तिवारी पुत्र प्रभु तिवारी उम्र 51 वर्ष निवासी वार्ड नं. 8 पोखरिया राय थाना चनपटिया जिला पश्चिमी चम्पारण बिहार और निर्मला देवी पत्नी संजय गुप्ता उम्र 47 वर्ष निवासी वार्ड नं. 1 श्रीकृष्णा नगर थाना बानोछपरा जिला पश्चिमी चम्पारण, बिहार को हिरासत में लिया गया। जामातलाशी के दौरान बृजेश तिवारी से 2 किलोग्राम सूंखा चरस व निर्मला देवी से 1 किलोग्राम सूंखा चरस नाजायज बरामद करते हुये अभियुक्तों को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर में धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेशी के उपरान्त जेल भेजा गया। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वह बिहार राज्य के रहने वाले हैं, बताया कि वह नेपाल से अवैध चरस लेकर अलग-अलग राज्यों में सप्लाई किया करते हैं, इस बार भी अवैध चरस लेकर सप्लाई के लिये गुजरात राज्य जा रहे थे, कि हम लोग के पैसे खत्म हो जाने के कारण शहर में उतर कर कुछ अवैध चरस को बेचने के प्रयास व रुपयों की जरुरत पूरी करने के लिये उतरे थे। इस प्रकार पुलिस टीम की सक्रियता व तत्परता से 2 अन्तर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई, जिसकी स्थानीय लोगो ने जमकर प्रशंसा की है।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
दो अन्तर्राज्यीय अवैध मादक पदार्थ तस्करों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
991 views
Click