दो दिवसीय दंगल के समापन पर राहुल पहलवान और शैतान सिंह के बीच रहा रोचक मुकाबला

509

सांसद ने पहलवानों से परिचय प्राप्त कर हाथ मिलवाकर कुश्ती का कराया शुभारम्भ।
महोबा , पंचमुखी चौराहा में युवक मंगल दल परिसर में दो दिवसीय दंगल के समापन पर हरनाम सिंह कानपुर तथा जल्लाद सिंह राजस्थान के बीच हुई कुश्ती में जल्लाद सिंह ने कानपुर के पहलवान को शिकस्त दी। राहुल पहलवान हरिद्वार व शैतान सिंह राजस्थान के बीच हुई कुश्ती रोमांचक रही, राहुल ने शैतान सिंह को 3 मिनट में ही चित कर दिया। बुंदेलखंड केसरी कपिल गुड़ा ने सुरेंद्र वसीपुरा को अपने दाव पेंच से क्षणिक समय में ही चित कर दिया। महिला पहलवान अंजू बिहार व आरती लखनऊ के बीच हुई कुश्ती में आरती ने अंजू को पराजित किया। खुशी कानपुर ने पूनम दिल्ली को पराजित किया राहुल हरिद्वार ने गुप्ता पहलवान राजस्थान को पराजित किया हरीश मुरादाबाद ने विकास हरियाणा को शिकस्त दी। भूपेंद्र माथुर ने सिकंदर पहलवान दिल्ली को हराया। आखिरी कुश्ती 21 हजार रुपए की बाबा भूपेंद्र दास हनुमानगढ़ी अयोध्या व जल्लाद सिंह पहलवान राजस्थान के बीच आकर्षण का केंद्र रही। बाबा भूपेंद्र दास ने जल्लाद पहलवान को कई पटकनी एक साथ लगाई जिस पर पहलवान अखाड़ा से भाग कर खड़ा हुआ और दर्शकों के बीच घुस गया जिस पर दर्शकों ने आकर्षक कुश्ती देखकर जमकर तालियां बजाई। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए पहलवानों से प्रेरणा लेनी चाहिए यह अपने स्वास्थ्य के प्रति कितने सजग एवं संयमित हैं जिससे वह अपना नाम जनपद से लेकर प्रदेश एवं देश में रोशन करते हैं इसलिए प्रत्येक युवाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की आवश्यकता है उन्होंने सभी को स्वस्थ रहने के लिए सात्विक भोजन व नशे से बचने की सलाह दी। इस अवसर पर सांसद ने ग्राम प्रधान छोटेलाल अहिरवार व मेला कमेटी की भरसक सराहना की। कार्यक्रम में सहकारी बैंक के अध्यक्ष चक्रपाणि त्रिपाठी, भाजपा जिलाअध्यक्ष अवधेश गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख संदीप राजपूत, रामस्वरूप श्रीवास, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अरविंद नायक, मंडल अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि मौला बख्श, राम भरोसी रैकवार पंकज तिवारी, महेंद्र राजपूत संदीप शुक्ला, सुधांशु दिक्षित मेला कमेटी के अध्यक्ष कामता कुशवाहा, जगत सिंह अध्यापक ने उपस्थित सभी अतिथियों एवं जनसमूह का आभार व्यक्त किया। भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, गणमान्य नागरिक और दूर दराज से आए हजारों की संख्या में ग्रामीण दर्शक मौजूद रहे।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

509 views
Click