धरती के भगवान के ऊपर युवकों ने लगाया मारपीट का आरोप

47

डलमऊ रायबरेली

मेडिकल परीक्षण के लिए गए युवकों को डॉक्टर ने पीटा

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक की बदसलूकी की घटनाएं दिनों दिन बढ़ती जा रही है चिकित्सा की हर घटना के बाद प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद सिंंह चौहान चिकित्सक के कमी का हवाला देते हुए बचाव के लिए सामने खड़े हो जाते हैं इससे पूर्व कई घटनाओं को अंजाम दे चुके चिकित्सक के हालात अब नियंत्रण से बाहर होते जा रहे हैं जिस पर किसी भी मरीज के साथ बदसलूकी करना मारना पीटना उनकी आदत में शामिल होता जा रहा है घटना बुधवार को लड़ाई झगड़े के मामले में बंधक बनाए गए मारुत श्रीवास्तव पुत्र अनिल श्रीवास्तव निवासी चौहट्टा व आरिफ पुत्र मंजूर निवासी मियां टोला को डलमऊ पुलिस द्वारा निरुद्ध कर चिकित्सीय परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ भेजा गया जहां स्वास्थ्य परीक्षण की आपातकालीन ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने दोनों युवकों को कमरा बंद करके पिटाई कर दी इस दौरान चिकित्सक नेे पुलिसकर्मियों से दोनों अभियुक्तों को मारने की बात कही जिस पर पुलिसकर्मियों ने स्पष्ट मना कर दिया कि हमें मारने पीटने का कोई अधिकार नहीं है हम ऐसा नहीं कर सकते हैं इस पर चिकित्सक ने स्वयं उठकर कमरा बंद कर लिया और दोनों युवकों के साथ एक-एक कर पिटाई कर दी इस प्रकरण पर चिकित्सा प्रभारी डॉ विनोद चौहान ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जल्द ही चिकित्सक के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी ।

अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

Anuj Maurya

Click