धर्म परिवर्तन कराकर युवती के साथ पति करता था ये

43611

सलोन,रायबरेली-कोतवाली अंतर्गत कस्बे की एक हिन्दू युवती का धर्म परिवर्तन कराकर समुदाय विशेष के युवक ने तीन वर्ष पूर्व निकाह किया था।आरोप है कि शादी के बाद युवक ने युवती की जिंदगी नर्क बनाकर रख दी।रोज मारने पीटने के साथ उसके साथ दुष्कर्म भी करता था।गर्भवती होने पर आरोपित ने उसका गर्भपात भी करा दिया।
पीड़िता ने कोतवाली में अर्जी देकर पति समीर समेत उसके दोनों भाइयों के विरुद्ध गम्भीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है।
कस्बे की एक युवती को तीन वर्ष पूर्व समीर घोषी पुत्र मुंशीरजा घोषी प्रेम जाल में फंसाकर भगा ले गया था।आरोप है कि उसे ब्लैकमेल कर मस्जिद में उसका धर्म परिवर्तन कराया गया।इसके बाद समीर ने उससे निकाह कर लिया।रविवार को कोतवाली पहुँची पीड़िता ने पुलिस को अर्जी देकर बताया कि समीर उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी है।पीड़िता ने आरोप लगाया शादी के बाद हालात बद से बद्दतर हो गए थे।बताया कि, आये दिन उसे गन्दी गन्दी गालियां दी जाती थी। उसे मारते पीटते थे।आरोप है कि युवक उसके साथ दुष्कर्म भी करता था।पीड़िता के मुताबिक गर्भवती होने पर आरोपित ने उसका गर्भपात करा दिया था।पीड़िता ने यह भी बताया कि कई बार गला घोंट के जाने से मारने की भी कोशिश गई थी।लेकिन मदद को कोई नही था।कोतवाल राघवन कुमार का कहना है
कि तहरीर देकर महिला ने समीर उसके भाई वसीम और मोहर्रम अली के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया है।तहरीर के आधार पर एफआरआई दर्ज की गई है।आरोपित की तलाश की जा रही है।

अनुज मौर्य/आशीष कुमार रिपोर्ट

43.6K views
Click