रायबरेली -मिल एरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुप्त रूप से बड़े स्तर पर प्रलोभन देकर चल रहे धर्मांतरण के मामले में स्थानीय लोगों और भाजपा नेता की शिकायत पर दंपती को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। सोमवार को पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह के निर्देशन में मिल एरिया प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, रविवार की शाम को थाने पर सूचना प्राप्त हुई कि यहां थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रलोभन देकर धर्मांतरण का कार्य कराया जा रहा है। प्राप्त सूचना पर मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और प्राप्त तहरीर के आधार पर, दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है और दोनों को न्याय का भी रक्षा में भेज दिया गया है और आगे की जांच पड़ताल की जा रही है।
पुलिस द्वारा राजेश और सोनी को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है. इससे पहले फरवरी माह में भी मिल एरिया थाना क्षेत्र में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया था. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया था. संदी नागिन इलाके में ईसाई मिशनरी से जुड़े लोगों द्वारा एक प्रार्थना स्थल बनाया गया था.
इस स्थान पर रोजाना करीब 50-60 बच्चों को बुलाया जाता था. आरोप है कि बच्चों को सनातन धर्म के खिलाफ भड़काया जाता था और ईसाई धर्म को श्रेष्ठ बताया जाता था. हिंदूवादी संगठनों की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की. जांच में पता चला कि प्रार्थना स्थल में बने अलग-अलग कक्षों में बच्चों को ईसाई धर्म के बारे में पढ़ाया जा रहा था.
पुलिस ने मौके से विजय सिंह और संध्या नाम की एक महिला को हिरासत में लिया था. वहीं इसी साल जनवरी में हरचंदपुर थाना क्षेत्र अजमत उल्ला गंज गांव में यहां रहने वाले नन्हू सिंह पुत्र यदुनाथ सिंह निवासी अजमत उल्ला गंज ने थाने में तहरीर दी थी. तहरीर में उसने बताया था कि लगभग एक साल पहले कुछ लोग आये थे.
उन्होंने रुपये देने का लालच देकर उनको ईसाई धर्म में कन्वर्ट कर दिया. मैं उनकी लालच भरी बातों में फंसता चला गया. गांव के आसपास के लोगों को भी जोड़ा. धीरे-धीरे इनका दबाव इतना बढ़ गया कि मैं परेशान होने लगा. इनका कहना था कि जितना ज्यादा लोगों को जोड़ोगे, तुमको उतना ही रुपया मिलेगा.
अभियुक्त में राजेश कुमार वर्मा पुत्र शिवलाल, सोनी वर्मा पत्नी राजेश कुमार वर्मा निवासी शिवाजी नगर थाना मिल एरिया के निवासी हैं। राजेश कुमार वर्मा अमेठी जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में वार्ड बॉय के पद पर तैनात है। दोनों यहां लोगों को बहलाफुसला कर धर्मांतरण करते थे। दोनो पर कार्रवाई करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। अग्रिम कार्रवाई प्रचलित है।
अनुज मौर्य रिपोर्ट