नकाबपोश बदमाशों ने बाइक सवार युवक को जमकर पीटा

1047

पिटाई कर रूपये छीनने का युवक ने लगाया आरोप

लालगंज रायबरेली। बेखौफ नकाबपोश आधा दजर्न बदमाशो ने बाइक सवार युवक की जमकर पिटाई की। उसकी जेब में पड़े रूपये भी छीन लिए। पिटाई से युवक की जीभ तक कट गई जिसमें टांके लगाए जाने की वजह से वह बोल भी नही पा रहा है। सुआखेड़ा मजरे यूसुफपुर गांव निवासिनी सरला देवी पत्नी राजाराम ने बताया कि उसका पुत्र ज्ञानेंद्र कुमार शुक्रवार को आरेडिका के आवासीय परिसर के बगल वाले रास्ते से घर आ रहा था। जहां शराब ठेका के निकट आधा दजर्न अज्ञात नकाबपोश लोगों ने उसे घेर लिया और जमकर पिटाई करते हुए तीन हजार रूपये छीन लिए।वह बेहोश होकर वहीं गिर गया। उसका मोबाइल भी गायब हो गया। कुछ राहगीरों ने उसे पहचाना तो घर पहुंचाया। जहां से उसे उपचार के लिए लालगंज अस्पताल ले जाया गया। खोजबीन के दौरान घटना स्थल पर उसका मोबाइल परिजनों को मिला। मामले का शिकायती पत्र कोतवाली पुलिस को दिया गया है।

अनुज मौर्य/सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

1K views
Click