नकाबपोश बाइक सवार लोगों ने छात्रा का किया अपहरण

4076

सलोन,रायबरेली, कोतवाली क्षेत्र में अपाची सवार नकाबपोश लोगो ने दिनदहाड़े तमंचे के बल पर एम.ए. की छात्रा का अपहरण कर लिया। अपहरण की घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। साथी छात्रा ने मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। वही सीओ के नेतृत्व में पुलिस ने छात्रा को करहिया बाजार के समीप से बरामद कर लिया है। छात्रा के पिता ने तीन लोगो के विरुद्ध के विरुद्ध अपरहण मुकदमा दर्ज कर लिया है। सलोन कोतवाली क्षेत्र के औनानीश गांव की रहने वाली बीए.ए प्रथम वर्ष की छात्रा अपर्णा पटेल(22)पुत्री अरविंद पटेल सोमवार को साथी छात्रा वैष्णवी पुत्री राजेश चैहान के साथ नगर के एक पीजी कालेज में प्रवेश पत्र लेने गई थी।

दोनों छात्राएं प्रवेश पत्र लेने के बाद स्कूटी से दोपहर दो बजे घर लौट रही थी। छात्रा के पिता के तहरीर के मुताबिक प्रज्ञा राइस मिल के पीछे तालाब के पास पहले से घात लगाए बैठे अपाची सवार तीन नकाबपोश लोगो ने स्कूटी सवार छात्राओं को घेर लिया। इसके बाद तमंचा दिखाकर उसकी बेटी अपर्णा को किडनैप कर लिया। आरोप है कि वही साथी छात्रा को स्कूटी समेत धक्का देकर आरोपी भाग निकले। दिनदहाड़े की गई वारदात के बाद गांव में दहशत का माहौल बन गया। वही घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। उधर छात्रा के अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया।

क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम ने क्षेत्र के चारो ओर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया।देर शाम करीब 6 बजे के पास छात्रा को करहिया बाजार से साकुशल बरामद कर लिया गया है। सोमवार की दोपहर छात्रा के अपहरण की सूचना मिली थी। घटना की तहरीर लेकर सलोन सर्किल की पुलिस को छात्रा की खोजबीन में लगा दिया गया।देरशाम करहिया बाजार के समीप छात्रा को बरामद कर लिया गया है। घटना के सम्बंध में छात्रा से पूंछतांछ की जा रही है। आरोपियो के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करने के निर्देश दे दिए गए है।

रिपोर्ट- अनुज मौर्य

4.1K views
Click