नगर पंचायत नयागांव के सीएमओ की नई पहल

207

  • रामघाट के सामने के घाट पर फूलों के पौधे देख लोगों का मन हुआ प्रफुल्लित

  • चित्रकूट को सुंदर बनाने के लिए कर रहा हूं कामः सीएमओ

संदीप रिछारिया ( वरिष्ठ संपादक)

श्री राम इस वनस्थली में तप करने आए। रामजी के जमाने में चित्रकूट सुंदर वन प्रदेश था। यहां पर हजारों प्रकार के पुष्पों वाले पौधे थे। इनको देखकर सभी का मन प्रफुल्लित हो जाता था। ऐसा वातावरण तप की सुगमता को बढ़ा देता है। यह कहना है नयागांव के सीएमओ रमाकांत शुक्ला का। बुधवार की सुबह उन्होंने नगर पचांयत कार्यालय के नीचे मंदाकिनी के घाट पर न केवल विज्ञापनों से भरी दीवार को पोतवा दिया बल्कि खाली पड़ी जमीन पर फूलों के पौधे रोप दिए। उन्होंने कहा कि चित्रकूट वह वन्य प्रदेश है, जहां पर स्वयं श्री राम जी ने भगवती सीता का पुष्पों के गहने बनाकर श्रंगार किया। आज भी पौधे ही यहां पर शोभा हैं।

उन्होंने कहा कि चित्रकूट को सुंदर बनाना हमारा कर्तव्य है। हमे जहां पर भी खाली जमीन दिखाई देगी, वहां पर पुष्पों के पौधे लगाने का काम करेंगे। कहा कि आने वाले समय में मंदाकिनी के पूरे किनारे को जहां पर जमीन है, वहां पर फूलों के ही पौधे लगाए जाएंगे, जिससे चित्रकूट आने वाले लोग एक अच्छी याद लेकर जा सकें। इस दौरान नगर पंचायत के अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Sandeep Richhariya

Click