प्रतापगढ़। मांधाता बाजार में सांसद संगम लाल की निधि के द्वारा हाई मास्ट लाइट का उद्घाटन हर्षपुर गांव निवासी मुन्ना सिंह मांधाता कस्बा निवासी हरिशंकर भट्ट मांधाता के पूर्व प्रधान मदन गोपाल सिंह सांसद प्रतिनिधि लोकेश गुप्ता की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस मौके पर तमाम क्षेत्रवासी बाजार वासी मौजूद रहे।

- अवनीश कुमार मिश्रा
1.5K views
Click