नगर विकास मंच ने किया भण्डारे का आयोजन

3575

महराजगंज, रायबरेली। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस नगर विकास मंच द्वारा कस्बे के पूरे सुखई चैराहा पर भण्डारे का आयोजन किया गया। भण्डारे का शुभारम्भ व्यापार मण्डल संरक्षक विमल रस्तोगी द्वारा बजरंग बली के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।

बताते चलें कि ज्येष्ठ माह के बड़े मंगल के अवसर पर संकट मोचन के भक्तों द्वारा जगह जगह भण्डारों का आयोजन किया जा रहा है।

इसी कड़ी में शनिवार को नेता जी सुभाष चन्द्र बोस नगर विकास मंच के पदाधिकारियों द्वारा कस्बे के पूरे सुखई चैराहे पर भण्डारे का आयोजन किया गया।

आयोजकों ने बताया कि मंगलवार को भण्डारे की धूम मच जाती है इसलिए शनिवार को भण्डारे का आयोजन किया गया है जिससे अधिक से अधिक भक्तगण प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त कर सकें।

इस मौके पर बब्बू वर्मा, विमल रस्तोगी, व्यापार मंडल संरक्षक मातादीन पासी, अध्यक्ष रिंकू जायसवाल , शोभनाथ वैश्य, अंकुर गुप्ता, प्रशान्त जायसवाल, रमजान अली, संदीप वैश्य, आकाश वैश्य ,फिरोज अहमद, कमलाकर विक्रमादित्य, प्रिंकल सिंह, शिवकैलाश सोनी, लवकेश, लाला मनिहार, शिवदर्शन, रामप्रसाद , शिवकुमार, छोटे लाल, सतगुरू, राम हर्ष आदि उपस्थित रहे।

  • अशोक यादव एडवोकेट
3.6K views
Click