नदियों का संरक्षण व संवर्धन हम सभी का दायित्व

15

लखनऊ। डा. भरत पाठक राष्ट्रीय संयोजक गंगा विचार मंच डॉ भरत पाठक जी का आगमन अवध प्रांत के लखनऊ जनपद में हुआ ।

जहां उन्होंने उच्चन्यायालय के अधिवक्ताओं के साथ नदियों की स्वच्छता व संरक्षण पर चर्चा की राष्ट्रीय संयोजक जी ने नदियों पर कार्य करने वाले व्यक्तियों की सूची तैयार करने पर बल दिया।

उक्त कार्यक्रम में सातवें इंडिया वाटर वीक में आदरणीय मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए वक्तव्य नदियों में जल प्रवाह बना रहे के विषय पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का गंगा विचार मंच की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।

लखनऊ में गोमती नदी पर स्वच्छता व संरक्षण के कार्यक्रमों हेतु लखनऊ विश्वविद्यालय, अंबेडकर विश्वविद्यालय के पर्यावरण विभाग जैसे बड़े संस्थानों से सहयोग लेने पर विशेष बल दिया। उत्तर प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार नदियों के संरक्षण, संवर्धन पर गंभीर है तथा उचित समय पर सारे कार्य पूरे कर लिए जाएंगे।

उक्त अवसर पर अवध प्रांत सह संयोजक योगेंद्र शुक्ला, लखनऊ जिला संयोजक पंकज तिवारी एडवोकेट, धर्मेंद्र सिंह एडवोकेट ,शिवाजी एडवोकेट,आशीष तिवारी जी एडवोकेट, युग दृष्टि संस्थान के संस्थापक राजेश शुक्ला जी, एवं संजय सिंह जी प्रांत सह संयोजक विधि प्रकोष्ठ विहिप उपस्थित रहे।

संदीप रिछारिया, वरिष्ठ संपादक

Sandeep Richhariya

Click