नवनियुक्त अध्यापकों को बांटे गए नियुक्ति पत्र

3201

 

Report.हरिश्चंद्र राजपूत

Place.हमीरपुर

Date.17.10.2020

Mo.9452556725,7905083830

Ancker.यूपी के हमीरपुर जिले में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 283 नवनियुक्त अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन मुख्यालय के राजकीय महिला डिग्री कॉलेज में सम्पन्न हुआ, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद हमीरपुर कुँवर पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल की उपस्थिति में 283 नवनियुक्त अध्यापकों को नियुक्त पत्र का वितरण किया गया

Vo. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने कहा कि नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले सभी नवनियुक्त शिक्षक पूरे मनोयोग के साथ अध्यापन कार्य कर बच्चों का भविष्य उज्ज्वल करने का कार्य करें। अगले 05 सालों में सभी नवनियुक्त शिक्षक अपने स्कूल को ऐसे मॉडल के रूप में विकसित करें जिससे उत्तर प्रदेश के अन्य जिले प्रेरणा लें कहा कि इस बैच के सभी नवनियुक्त शिक्षक इतना मनोयोग के साथ कार्य करें कि विद्यालय की तस्वीर बदल जाय तथा सरकारी स्कूलों के प्रति लोगों की धारणा बदल जाए। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा सभी प्रकार की नियुक्तियां पारदर्शी ढंग से की जा रही हैं इसी क्रम में यह नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम ऑनलाइन किया गया। जिसमें किसी भी प्रकार की कोई अनियमितता न होने पाए उन्होंने कहा कि शिक्षक एक संस्था के रूप में होते हैं जो बच्चों, समाज को समुचित मार्गदर्शन देते हैं।आज भारत दुनिया का सिरमौर गुरुजनों की बदौलत ही बन रहा है जिनके विद्यार्थी नित नई ऊंचाइयों को छु रहे हैं।

byte.कुँवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल सांसद

3.2K views
Click