नवजीवन नर्सिंग होम मरीजों को करा रहा बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध – जायस

17927

जायस अमेठी-सरकार के दिशा निर्देश को फॉलो करते हुये हर सुबिधा से लैस 24 घंटे मरीजो को बेहतर सुबिधा मुहैया कराने मे सफल हॉस्पिटल नवजीवन नर्सिंग होम जायस गरीब मरीजों के लिये जीवन दान नर्सिंग होम बना रहता है।

आपको बताते चले की जहा पूरे प्रदेश मे स्वास्थ्य विभाग की ओर से मरीजो को बेहतर सुबिधा मुहैया कराने को लेकर सरकार के सख्त निर्देश जारी रहते है। वही सरकार की मंशा को देखते हुये गरीब मरीज के मसीहा के रूप मे अमेठी जनपद के नगर पालिका जायस एसडीएफसी बैक के सामने गाली मे (गांजा) गोरियाना स्थित नव जीवन नर्सिंग होम गरीबो के लिये वरदान साबित हो रहा है। गरीब मरीजों के मुताबिक डा०प्रज्ञा के देखभाल मे एम-बी-बी-एस डा०गुलाब चन्द यादव,न्यूरो डा०शिवम सोनी आदि कई जानकार अनुभवी डाक्टरों के उपस्थिति मे मरीजो का उपचार बेहतर ढंग से अस्पताल मे किया जाता है। बात करे उपचार सम्बन्धित उपकरणों की तो आक्सीजन,पल्स,नेवुलाईजर बच्चे की धड़कन नार्मल डिलीवरी सभी प्रकार के ऑपरेशन आदि सुबिधा मुहैया करा रहे है। हर सुविधाओं से लैस नवजीवन नर्सिंग होम मे बहुत ही कम चार्ज मे मरीजो को बेहतर सुबिधा दे रहा है। गरीब मरीजों की माने तो अस्पताल मे मौजूद डाक्टर प्रज्ञा बहुत ही सरल स्वाभाव की है। जो गरीब मरीजो के लिये नार्मल चार्ज पर बडी से बडी डिलीवरी करके जच्चा बच्चा को नई जिन्दगी की राह दिखाती रहती है। डा० प्रज्ञा के कार्यशैली उनके व्यक्तिगत व्वाहार से मरीजो बड़ी से बड़ी बिमारी से निजात मिलता रहता है।वही नर्सिंग होम मे बेहतर स्टाप अनुभवी डाक्टरों व जानकार वार्ड बॉय अनुभवी नर्स के देखरेख मे मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करायी जा रही है।

शैलेश नीलू रिपोर्ट

17.9K views
Click