नवागंतुक पुलिस अधीक्षक ने किया थाना कुलपहाड़ का औचक निरीक्षण

10

कुलपहाड़ ( महोबा ) ।भ्रष्टाचार के आरोप में निलम्बित पुलिस अधीक्षक के स्थान पर शासन से तैनात नए पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव ने कार्य भार ग्रहण करने के बाद थाना कुलपहाड़ का औचक निरीक्षण किया ।

पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय के महत्वपूर्ण अभिलेखों रजि0-4, रजि0-8, भूमि-विवाद रजि0, गैगेस्टर रजि0 , फ्लाई शीट , महिला उत्पीड़न रजि0 , आगन्तुक रजि0 आदि का अवलोकन किया। उन्होंने मालखाने का निरीक्षण कर हे0मु0 को दिशा-निर्देश दिये । इसके साथ ही उन्होंने सीसीटीएनएस कार्यालय, बैरिक, मैस को चेक किया। उन्होंने कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए थाना परिसर की सफाई का विशेष ध्यान रखने हेतु प्र0नि0 कुलपहाड़ को निर्देशित किया । पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना क्षेत्र के शातिर/टाप-10 अपराधियो की गिरफ्तारी तथा अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु प्र0नि0कुलपहाड़ को निर्देशित किया । पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने पर आने वाले फरियादियो की समस्याओं को तत्परता से सुनकर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया । इसके साथ ही उन्होंने पुलिस कर्मियो से वार्ता कर उनकी समस्याओ को जाना एवं ड्यूटी के दौरान सभी से मास्क/सैनेटाइजर का प्रयोग करने तथा सोशल डिस्टेन्स बनाये रखने को कहा।

पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल के साथ नगर के बाजार में पैदल गश्त कर भी की।

Rakesh Kumar Agrawal

Click