महोबा , पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता द्वारा जिले में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए दो दिन पूर्व जिले में बड़ा फेरबदल किया गया था। नवागंतुक प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम वर्मा ने शुक्रवार को महोबकंठ थाने का कार्यभार संभाल लिया है।
प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम वर्मा ने महोबकंठ थाने का कार्यभार ग्रहण कर पत्रकारों , क्षेत्र के प्रधानों व संभ्रांत लोगों के साथ बैठक कर परिचय वार्ता की। तो वहीं अधीनस्थ पुलिसकर्मियों को अपराध नियंत्रण और नागरिकों से अच्छा समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए एवं लंबित विवेचनाओं व अभिलेखों को देखा साथ ही महोबकंठ की भौगोलिक स्थिति को भी जानने समझने का प्रयास किया।
उन्होंने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों से कहा कि जनता से सामंजस्य बनाकर रखना चाहिए। अपराध पर नियंत्रण करने तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने में सभी संभव प्रयास करने चाहिए। उन्होंने बताया कि थाना पुलिस क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने, लोगों के न्याय एवं उनकी सुरक्षा के दायित्व का निर्वाह करेगी।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
नवागंतुक प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम वर्मा ने महोबकंठ थाने का संभाला कार्यभार
1.9K views
Click