नशे में धुत युवती ने जमकर घंटों कांटा हंगामा,पुलिस से लेकर पत्रकारों को दौड़ाया सड़क पर

3723

लालगंज रायबरेली। कस्बे के गांधी चैराहे में उस समय हडकम्प मच गया जब नशे में धुत एक युवती ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान उसने कई दुकानारो का सामान भी बिखरा दिया। देखते ही देखते लोगों का हुजूम उमर पड़ा और राहगीरों को भी गंदी-गंदी गलियों से नवाज़ती रही वीडियों बना रहे लोगो के साथ जमकर गाली गलौज भी की।

युवती के हंगामा काटने की खबर जैसे ही कोतवाली पुलिस को लगी तो पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को पकडकर थाने लेे गई। नशे में धुत युवती ने अपना नाम शीलू सिंह निवासी रायबरेली के पास बताया है। पुलिस उसके परिजनो से सम्पर्क के प्रयास में लगी है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

3.7K views
Click