डलमऊ रायबरेली – घर के दरवाजे लगी लकड़ी काट रही युवती के साथ पड़ोसी ने छेड़खानी की और जमीन पर गिराकर जमकर लात घूसे से मारा पीटा। वही बीच बचाव करने आए बुजुर्ग को पड़ोसी दंपति ने लात घूसो एवं लाठी डंडों से मारा पीटा जिससे युवती एवं बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए पीड़ित ने कोतवाली डलमऊ में प्रार्थना पत्र देखकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। मामला डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के पूरे हन्नु मजरे जोहवा नटकी का है।
गांव के रहने वाले बुजुर्ग बैजनाथ पुत्र सूरज बली ने कोतवाली डलमऊ में तहरीर देते हुए बताया कि बीती रविवार की शाम लगभग 5 से 6 बजे के बीच उसकी नातिन शीलू घर के दरवाजे लगी लकड़ी काट रही थी तभी पड़ोसी लक्ष्मण शराब के नशे में धूत होकर उसकी नातिन शीलू को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए छेड़छाड़ की और जमीन पर गिराकर लात घूसो एवं लाठी डंडों से जमकर मारा पीटा तभी बीच बचाव करने बुजुर्ग पहुंचा तो लक्ष्मण व उसकी पत्नी ने मिलकर उसे भी लाठी डंडों से जमकर मारा पीटा।
जिससे पीड़ित बुजुर्ग व उसकी नातिन को गंभीर चोटे आई हैं। बुजुर्ग अपनी नातिन के साथ इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा जहां पर पीड़ित की नातिन की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायल का इलाज कराने जिला अस्पताल गई तो वहां के डॉक्टरों ने बुजुर्ग की नातिन को भर्ती नहीं किया और कहा गया पर्चे पर उसका नाम नहीं है ये कहकर वहां से वापस कर दिया गया। प्रार्थी ने मेडिकल करा कर विपक्षियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। कोतवाली प्रभारी डलमऊ पवन कुमार सोनकर ने बताया कि तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज कर लिया गया है कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट- विमल मौर्य
नसे में धुत युवक ने बुजुर्ग व उसकी नातिन को जम कर पीटा मुकदमा दर्ज
3.8K views
Click