नहीं पहुंची एंबुलेंस … युवक को गंवानी पड़ी जान

106

डलमऊ रायबरेली – देशभर में चल रहे लाक डाउन की स्थिति से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है। कहीं पर लोगों को राशन के लाले हैं तो कहीं पर बीमार लोगों को अस्पताल पहुंचने में परेशानी हो रही है। कारण उसका पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद है। समय से एंबुलेंस ना पहुंचने की वजह से एक व्यक्ति को अपनी जान तक गंवानी पड़ी। मामला डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के घोरवारा का है जहां पर एस आई हॉस्पिटल कानपुर में बतौर वार्ड बॉय तैनात अमित कुमार काफी दिनों से बीमार चल रहेथे जिनका इलाज चल रहा था आज इनकी तबीयत अचानक और बिगड़ गई परिजनों ने प्राइवेट साधन ना होने की वजह से एंबुलेंस को फोन किया कई बार प्रयास करने के बाद जब फोन लगा तब 2 घंटे देरी से एंबुलेंस पहुंची। परिजन इंतजार करते रहे और अमित कुमार की हालत बिगड़ती गई अंततः 2 घंटे बाद जब एंबुलेंस पहुंची और अमित कुमार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ पहुंचाया गया तब तक काफी देर हो चुकी डॉक्टरों ने अमित कुमार को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी बबीता पर मानों पहाड़ टूट पड़ा उसका रो-रोकर बुरा हाल था।

अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

Anuj Maurya

Click