खरेला (महोबा) खरेला थाना अन्तर्गत ग्राम गढ़हरी के पास स्थिति शेर माता मंदिर के पुजारी के आवास में घुसकर नकाबपोश अपराधियों द्वारा सरेशाम मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुजारी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी है। विवरण में मिली जानकारी के अुनसार पुपवारा व गढ़हरी के बीच में स्थित आस्था का केन्द्र शेर माता मंदिर में बीस वर्षों से ग्राम पाठा निवासी दिवाकर सिंह पुत्र शिवराम सिंह पूजा करता चला आ रहा है। बीती शाम करीब 6 बजे जब पुजारी अपने आवास पर आराम कर रहा था तभी एक चार पहिया वाहन पर सवार होकर चार नकाबपोश पहुंचे और आते कहा कि तुमने प्रसाद चढ़ाने से मना किया है और गाली गलौच करते हुए हमलावर हो गए और लाठी डण्डों से हमला करते हुए लहुलुहान कर दिया तथा आरोप है कि पुजारी का मोबाईल भी पटककर तोड़ दिया। थाना खरेला में प्रार्थना पत्र देते हुए पुजारी ने बताया कि पडोरा निवासी सुखलाल कुशवाहा के साथ ही उक्त चारों लोग जो कबरई के निवासी बताए जाते हैं एक राय होकर आए तथा घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने पुजारी की तहरीर पर सुखलाल सहित चार अज्ञात लोगेा के विरूद्ध भारतीय न्याय संहित की धारा 333’ 115’ 352’ 351’ 324 में मुकदमा दर्ज कर विवेचना एसआई तबरेज आलम को दी गयी है।
राकेश अग्रवाल रिपोर्ट