ना कोरोना और ना ही पुलिस का डर, डग्गामार वाहनों के लिए बनाई जा रही कोरोना की एमएसटी

24

रिपोर्ट – एडवोकेट अशोक यादव

महराजगंज (रायबरेली)। ना कोरोना और ना ही पुलिस का डर,डग्गामार वाहनो पर दर्जन भर लद सब्जी विक्रेता मौत का खेल खेलने में जुटे है। जिससें क्षेत्रीय लोगो में असुरक्षा क़ी भावना देखी जा रही।

बताते चले क़ी डग्गामार वाहनो से प्रतिदिन दर्जनो सब्जी व्यापारी तड़के कैरटो पर बैठ सब्जी लेने सब्जी मंडी रायबरेली जाते है, इस दौरान पूरे रास्ते बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का खुलेआम मजाक इन लोगो द्वारा उड़ाया जाता है। कोरोना क़े बढ़ते मामले और पुलिस क़ी सख्ती का असर में इन लोगो पर होता नही दिखाई पड़ रहा। जिससें इनकी लापरवाही को भली भांति समझा जा सकता है। लोगो का कहना है क़ी इस तरह दर्जनो लोगो का वाहन क़ी छत पर सफर करना खतरे से खाली नही बावजूद इसके इन लोगो द्वारा अपनी जाना जोखिम में डाल व्यापार किया जा रहा जिसमे इनको कुछ हो या ना हो लेकिन सोशल डिस्टेंस का पालन ना करने से कोरोना जैसा संक्रमण अवश्य फैल सकता है।

Click