निफ्ट रायबरेली में समर वर्कशॉप 2025 का उत्साहपूर्ण आगाज़,स्कूली बच्चों ने डिज़ाइन की दुनिया में रखा पहला कदम

4546

रायबरेली –नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट), रायबरेली द्वारा आयोजित समर वर्कशॉप 2025 का शुभारंभ आज उत्साहपूर्वक हुआ। यह तीन सप्ताह चलने वाली कार्यशाला का पहला सप्ताह है, जिसकी शुरुआत रायबरेली के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों की उत्साही भागीदारी के साथ हुई। बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहे, जिससे आयोजन में एक पारिवारिक और रचनात्मक वातावरण देखने को मिला।

पहले दिन का आरंभ विद्यार्थियों के पंजीकरण से हुआ, जिसके पश्चात विधिवत स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। स्वागत कार्यक्रम की शुरुआत प्रतिभागी विद्यार्थियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसने पूरे वातावरण को प्रेरणादायक बना दिया। निफ्ट रायबरेली के निदेशक श्री नंदन सिंह बोरा ने सभी बच्चों और उनके अभिभावकों का स्वागत करते हुए कहा कि यह कार्यशाला बच्चों के रचनात्मक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

कैम्पस अकादमिक कोऑर्डिनेटर श्री प्रवीण श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि इस समर वर्कशॉप का उद्देश्य रायबरेली के स्कूली बच्चों को डिज़ाइन को एक अनुशासन के रूप में समझने और महसूस करने का अवसर देना है। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार की पहल से बच्चों में रचनात्मक सोच और नवाचार की भावना विकसित होती है।

इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक सुश्री भार्गवी कुमार अय्यर, श्री हर्षवर्धन दुबे, श्री प्रियांशु श्रीवास्तव सहित निफ्ट रायबरेली के अन्य संकाय सदस्य भी उपस्थित रहे। पहले ही दिन की ऊर्जावान शुरुआत ने यह संकेत दिया कि आने वाले सप्ताहों में यह कार्यशाला बच्चों के लिए एक स्मरणीय और ज्ञानवर्धक अनुभव बनने जा रही है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

4.5K views
Click