निफ्ट संस्थान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया

6437

रायबरेली-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट), रायबरेली के मल्टीपर्पज हॉल में आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत परिसर की महिलाओं और मुख्य अतिथियों द्वारा पौधारोपण के साथ हुई, जिसे पर्यावरण के प्रति जागरूकता और महिला सशक्तिकरण के प्रतीक के रूप में देखा गया। इस अवसर पर निफ्ट रायबरेली के कैम्पस निदेशक नंदन सिंह बोरा और कैम्पस अकादमिक कोऑर्डिनेटर ने अपने संबोधन में महिलाओं के सम्मान, शिक्षा और स्वावलंबन पर जोर देते हुए संस्थान की प्रतिबद्धता को दोहराया।

कार्यक्रम में चार प्रमुख वक्ताओं ने महिला सशक्तिकरण के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार साझा किए। एफजीआईईटी, रायबरेली की प्रोफेसर डॉ. मल्लिका ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने और अपनी आवाज़ उठाने का आह्वान किया। वहीं, एम्स की नेत्र विज्ञान विभाग की प्रोफेसर डॉ. प्रगति गर्ग ने पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन में संतुलन बनाने की चुनौतियों पर चर्चा की। ऑनलाइन माध्यम से जुड़ीं डॉ. गीता बोरा ने शिक्षा और उद्यमिता के जरिए महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने की बात कही, जबकि डॉ. अमिता खुबेले ने परिवार और समाज में महिलाओं की भूमिका को नए सिरे से परिभाषित करने पर बल दिया।

कैम्पस निदेशक नंदन सिंह बोरा ने कहा, “महिलाएं समाज की वह धुरी हैं, जिसके बिना विकास की गाड़ी आगे नहीं बढ़ सकती। निफ्ट हमेशा से महिला कर्मचारियों और छात्राओं को बराबरी का मौका देने के लिए प्रयासरत रहा है। हमारा संकल्प है कि हर महिला शिक्षा, रोजगार और नेतृत्व के क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ छुए।”इसी क्रम में कैम्पस अकादमिक कोऑर्डिनेटर श्री प्रवीण श्रीवास्तव ने कहा, “शिक्षा ही वह हथियार है जो महिलाओं को हर बंधन से मुक्त कर सकती है। निफ्ट की महिलाएं आज हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं, यह हम सभी के लिए गर्व का विषय है।”

कार्यक्रम के अंत में संस्थान की सभी महिला कर्मचारियों को उनके समर्पण और मेहनत के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर मौजूद शिक्षकों, छात्र-छात्राओं और अतिथियों ने महिलाओं के प्रति समर्थन और सहयोग का संकल्प लिया। राष्ट्रगान के साथ समापन हुए इस कार्यक्रम ने सभी को महिला सशक्तिकरण की दिशा में मिलकर काम करने की प्रेरणा दी।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

6.4K views
Click