नि:शुल्क नेत्र शिविर में 22 नेत्र रोगी मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित

130

रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के भवानीगढ़ चौराहे पर स्थित कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक कार्यालय में इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र कैसरबाग लखनऊ द्वारा नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सालय की 7 सदस्यीय टीम द्वारा पंजीकृत 72 नेत्र रोगियों का नेत्र परीक्षण कर 22 नेत्र रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। विदित हो कि कांग्रेस पार्टी के शिवगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष दिग्विजय सिंह उर्फ मुन्ना भैया, जिला संगठन सचिव दिनेश यादव द्वारा प्रत्येक महीने की 9 तारीख को नि:शुल्क नेत्र शिविर शिविर का आयोजन किया जाता है।

12 वर्षों से लगातार आयोजित होने वाले शिविरों के माध्यम से अब तक हजारों नेत्र रोगी शिविरों के माध्यम से लाभान्वित हो चुके हैं। जिला संगठन सचिव दिनेश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित नेत्र रोगियों को मात्र 500 रुपए पंजीकरण शुल्क देना होता है। जिसमें आने जाने से लेकर खाने पीने तक की बिल्कुल नि:शुल्क व्यवस्था होती है। शिविर में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता रामशंकर शुक्ला,गणेश शंकर मिश्रा, संतोष शुक्ला, पूर्व प्रधान रामकिशोर मौर्य,संतोष शुक्ला,पराग प्रसाद रावत, मोहम्मद रईस,रामू रावत सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Angad Rahi

Click