पति के दूसरी महिला से अवैध संबंधों से परेशान पत्नी पहुंची पुलिस की चौखट

1570

पति से दहेज को लेकर मुकदमा भी दीवानी में चल रहा

लालगंज (रायबरेली)! पति से साथ छुडाने को लेकर पत्नी ने महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी पहुंचकर लिखित तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई है!जानकारी के मुताबिक शनिवार को थाना क्षेत्र के अंतर्गत डिघिया गांव की रहने वाली ज्ञानवती पुत्री देवकरन ने थाना लालगंज स्थित जमुरावा निवासी पति अजय पुत्र अवशान,ससुर अवशान पुत्र सुरजू,देवर अंकित पुत्र अवशान,ननद झूली पुत्री अवशान के विरुद्ध महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी लालगंज में शिकायती पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है!पीडिता ने तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि बीते 5 वर्ष पूर्व उसकी शादी जमुरावा निवासी अजय पुत्र अवशान के साथ हुई थी और उसका एक तीन वर्ष का बेटा है!पति का दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध हैं और पति से दहेज को लेकर मुकदमा भी दीवानी में चल रहा है!बीती 16 मार्च को पति जमुरावा गांव की रहने वाली कोयल पुत्री शिवचरण को लेकर लोधियाना भाग गया है!वहीं पत्नी ने महिला पुलिस चौकी लालगंज में लिखित तहरीर देते हुए पति से संबंध विच्छेद करवाने की गुहार लगाई है!

रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

1.6K views
Click