पत्रकारिता की राह बड़ी मुश्किल : हेमंत तिवारी

41

कलम के सिपाहियों के लिए सत्य की लड़ाई आसान नही होती : हेमन्त तिवारी

महराजगंज प्रेस क्लब का शपथ ग्रहण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न

 अंगद राही 

रायबरेली। कलम के सिपाहियों के लिए सत्य की लड़ाई आसान नही होती वहीं ग्रामीण क्षेत्र के कलमकारों के लिए पत्रकारिता की राह बड़ी मुश्किल होती है फिर भी समाज के हितो के लिए बराबर लड़ाई लड़ने का कार्य एक पत्रकार ही करता हैं। उक्त उदगार ब्लाक प्रांगण में आयोजित महराजगंज प्रेस क्लब के शपथ ग्रहण व प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने व्यक्त किये।

महराजगंज प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण के अवसर पर पत्रकारो ने जहाँ निष्ठा व ईमानदारी के साथ समाज के लोगो के लिए संघर्ष करते रहने की शपथ ली वहीं क्षेत्र के 11 प्रतिभावान लोगो को सम्मानित भी किया। प्रतिभा सम्मान समारोह में शहीद जवान मोतीलाल क़े परिजनों के अलावा समाज में अपनी प्रतिभा से नाम रोशन करने के लिए शिक्षिका पुष्पावती , सरिता वर्मा , राईसा बानो, मानक चन्द्र जैन , शिव ठाकुर , संतोष यादव , अभिजीत मिश्र, शिव सरन सिह व मोटे बाबा को पत्रकारों द्वारा अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि हेमंत तिवारी व विशिष्ट अथिति वरिष्ठ पत्रकार प्रद्युम्न तिवारी व मान्यता प्राप्त पत्रकार राज्य मुख्यालय अजय त्रिवेदी ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर किया तो वहीं जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र छात्रों ने सरस्वती वंदन व स्वागत गीत के माध्यम से अतिथियों का  स्वगत किया। इस दौरान हेमंत तिवारी के अलावा अजय त्रिवेदी , प्रद्युम्न तिवारी , विधायक राम नरेश रावत , पूर्व विधायक राम लाल अकेला , विनोद अवस्थी , मधुकर सिंह , कमल वाजपेई आदि ने अपने संबोधन के माध्यम से नव निर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई दी।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय ,आबकारी निरीक्षक कीर्ति प्रकाश पाण्डेय ,  जिला पंचायत सदस्य प्रभात साहू, ब्लाक प्रमुख सतेन्द्र सिंह, कोतवाल अरुण कुमार सिह, लालचंद सरोज, विद्या सागर अवस्थी , अधीक्षक डाo राधा कृष्णन, जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य अमर नाथ राय, योगिता सिंह,  ऋषि सिंह , सूर्य प्रकाश वर्मा ,सरदार फतेह सिह,जनमेजय सिंह,  विमल रस्तोगी,  पवन साहू , लाला मनिहार,  फिरोज,अंकुर , कौशर ,नुरुल,प्रिंशू वैश्य ,  सुनील मौर्य ,दीपू अवस्थी,अरविन्द सिंह , यज्जू मिश्रा ,अनस,सहित जिले के दर्जनो समाचार पत्रों के जिला प्रभारी  उपस्थित रहे।

Angad Rahi

Click