पत्रकारिता के छात्र बलराम तिवारी का आउटपुट प्रोड्यूसर के पद पर चयन

2268

पत्रकारिता विभाग के छात्र कई क्षेत्रों में नाम कर रहे रोशन – डाॅ. चतुर्वेदी

अयोध्या। डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के पत्रकारिता के छात्र बलराम तिवारी का प्राइम न्यूज चैनल में आउटपुट प्रोड्यूसर के पद पर चयन हुआ।

सोमवार को विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में छात्र के आगमन पर एमसीजे समन्वयक डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, डाॅ0 आरएन पाण्डेय ने अंगवस्त्रम भेटकर सम्मानित किया।

डाॅ. चतुर्वेदी ने बताया कि एमए एमसीजे सत्र 2022 के छात्र का प्राइम न्यूज चैनल में चयन होने पर विभाग के लिए एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। 

इससे पहले इस वर्ष के कई छात्रों ने यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। इसके अलावा कई छात्र एडवरटाइजिंग एजेंसी के साथ समाचार-पत्रों में समाचार संपादक, उप संपादक व एनसीआर में ब्यूरो के पद पर तैनात हैं। इसके अतिरिक्त यहां के छात्र नामीगिरामी न्यूज चैनल के प्रमुख पदों पर कार्य कर रहे है।

समन्वयक डाॅ0 विजयेन्दु ने बताया कि विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग द्वारा स्नातक स्तर पर वोकेशल, परास्नातक व पीएचडी पाठ्यक्रम संचालित किया जा रहा है।

छात्र बलराम तिवारी ने बताया कि गुरूजनों के माग-दर्शन से यह संभव हुआ है। उन्होंने छात्रों को बताया कि न्यूज चैनल में आने के लिए समसामयिक विषयों की अच्छी जानकारी रखनी होगी। इसके निरन्तर समाचार-पत्रों के साथ पुस्तकों का अध्ययन करते रहना चाहिए। इससे उनमें बौद्धिक स्तर का विकास होगा।

विभाग के शिक्षक डाॅ0 आरएन पाण्डेय व डाॅ0 अनिल कुमार विश्वा ने छात्र को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मौके पर सर्वेश द्विवेदी, हार्दिक यादव, शिवानी पाण्डेय, त्रिपदा द्विवेदी, स्वाति सिंह, दिपांशु यादव ने भी बधाई दी।

  • मनोज कुमार तिवारी
2.3K views
Click