पनवाड़ी प्रीमियर क्रिकेट लीग मैच का जिला पंचायत अध्यक्ष ने फीता काटकर कराया शुभारंभ

1023

महोबा , देवगनपुरा स्थित पंडित स्व0 श्री रामेश्वर अग्निहोत्री स्टेडियम में जालौन और कटनी के बीच हुए टॉस के जमीन छूते ही क्रिकेट से जुड़ी पनवाड़ी प्रीमियर लीग की शुरुआत हो गई। हफ्ते भर चलने वाले इस सालाना मैच सीरीज में यूपी और एमपी के विभिन्न शहरों से आई टीमों के बीच जोर आजमाइश देखी जायेगी। फाइनल विजेता टीम को आयोजक राजू मिश्रा व कमेटी के अन्य सदस्यों की ओर से 61 हजार और सेकेंड रनरअप टीम को 31 हजार रुपए नकद दिए जायेंगे। श्रृंखला का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष जय प्रकाश अनुरागी द्वारा रिवन काटकर किया गया। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजू नगायच, सलमान बाबा समाजसेवी, पूर्व प्रधान कौशल किशोर मिश्रा नकरा, राम लखन सोनी, स्वामी विवेकानन्द इंटर कॉलेज पनवाड़ी प्रबंधक अमित अग्रवाल,प्रदीप मिश्रा, संतोष अग्निहोत्री, अमित अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे। टॉस जीतकर जालौन ने पहले बालिंग करने का निर्णय लिया। पहले बैटिंग करते हुए कटनी ने निर्धारित 15 ओवरों में 91 रन का स्कोर खड़ा किया, जवाब में बैटिंग करने उतरी जालौन की टीम ने 12 ओवर में 91 बनाए इस तरह जालौन को चार विकेट से विजयी घोषित किया गया।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

1K views
Click