पनवाड़ी(महोबा) , ओरछा से पैदल चलकर अयोध्या 22जनवरी को श्री राममंदिर में प्रभू श्रीरामजी जी कि प्राणप्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए बुंदेलखंड के योगी कहे जाने वाले योगी सत्यनाथ जी महाराज अपने शिष्यों के साथ कई दिनों से पैदल चलकर पनवाड़ी में बाईपास पर दर्जनों रामभक्तो नें फूल मलाओं के साथ किया स्वागत पुलिस प्रोटोकॉल के साथ पनवाड़ी ब्लॉक, पाठकपुरा मेन बाजार होते हुए तिवारी पुरा बस स्टेण्ड नायक तिगेला जगह, जगह पर नगर वासियो नें फूल वर्षा सोल उड़ा कर नारियल भेट करके अयोध्या के लिए काफ़ले के साथ रवाना किया जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड कार्यवाह सचिन शंकर भाजपा सह जिला मिडिया प्रभारी रामलखन सोनी, सिद्धार्थ सुल्लेरे, नितिन सोनी रवि गुप्ता आशीष राज गुप्ता राहुल प्रजापति विशाल जयसवाल कुशकेश सोनी( कल्लू) प्रेमचंद हिरदेश के साथ आधा सैकड़ा से अधिक रामभक्त मौजूद रहे।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
पनवाड़ी में रामभक्तो नें किया भव्य स्वागत पैदल ओरछा से आयोध्या जाने वाले बुंदेलखंड के योगी सत्यनाथ जी महाराज का
465 views
Click


