पम्फलेट के माध्यम से गांववासियों को जागरूक कर रहे युवा

16

राकेश कुमार अग्रवाल

कुलपहाड (महोबा)

कोरोना के प्रति जनजागरुकता की मुहिम गांवों तक पहुंचती जा रही है। कुलपहाड़ थाना के निकटवर्ती ग्राम सुगिरा में युवाओं का एक दल दीवारों पर पम्फलेट चिपकाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहा है। ये नवयुवक पम्पलेट लगाने के साथ साथ वही पर लोगों के हाथ भी सैनेटाइज कराते जाते हैं।

अजय सोनी, सुनील सेन अनिकेत तिवारी व अनवर मंसूरी ने गांव में पम्फलेट चिपकाने के साथ साथ दो सैकडा लोगों के हाथ भी सैनिटाइज किये । पम्फलेट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील कि कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर न निकलें ।

को- कोई भी

रो- रोड पर

ना- न निकलें

को भी लोगों को समझाया गया है। वे गांववासियों से अपील कर रहे हैं कि अगर अपने गांव में कोई भी अनजान व्यक्ति मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें या कोई भी व्यक्ति बाहर से आए तो उसका स्वास्थ्य परीक्षण करवाने के लिए कहें एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें।

Rakesh Kumar Agrawal

Click