परशदेपुर भी नहीं रहा कोरोना से अछूता

2776

परशदेपुर- डीह (रायबरेली) नगर पंचायत परशदेपुर में गुरुवार देर शाम को कोरोना मरीज़ मिलने से लोगो मे हड़कंप मच गया ।आनन फानन में पुलिस टीम मोहल्ले में पहुच कर उस गली को सील कर दिया जहां पर कोरोना का मरीज़ मिला था।

बीते चार महीनों से जहां कोरोना ने पूरे विश्व मे हाहा कार मचा रखा था वही रायबरेली के नगर पंचायत परशदेपुर अभी तक कोरोना से अछूता था जिसमे पुलिस की भूमिका बहुत अहम थी चौकी प्रभारी पवन प्रताप सिंह इस कोरोना काल मे मुस्तैदी से नियमो का पालन करवा रहे थे।लेकिन फिर भी इस वैश्विक बीमारी ने गुरुवार रात इस नगर में दस्तक दे ही दी।

गुरुवार शाम नगर पंचायत परशदेपुर के वार्ड न 7 के निवासी फ़िरोज़ 28 पुत्र मुश्ताक़ जो कि बीती 15 जुलाई को सऊदी अरब के रियाद शहर से आये थे उन्होंने रायबरेली ज़िला अस्पताल में अपना कोरोना टेस्ट कराया था जिसकी रिपोर्ट गुरुवॉर देर शाम आयी।
रिपोर्ट आते ही चौकी प्रभारी पवन प्रताप सिंह अपनी पूरी टीम के साथ वार्ड में पहुच कर उस गली को सील कर दिए थोड़ी देर में ही स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी राम बरन रावत भी अपनी टीम के साथ पहुच कर पूरे घर की जान कारी ली।नोडल अधिकारी राम बरन रावत ने बताया कि मरीज़ को L 1 हॉस्पिटल रेयान और घर के बाकी 10 लोगो को क़वारेंटिंन सेंटर में ले जाया जा रहा है ।जहाँ पर इन लोगो की जांच होगी।

एडवोकेट शम्शी रिजवी रिपोर्ट

2.8K views
Click