प्रतापगढ़ –पवन पैथोलॉजी प्रतापगढ़ के संचालक पवन यादव निवासी महुली चिलबिला प्रतापगढ़ द्वारा एबी पॉजिटिव रक्त की कमी के चलते सूचना मिलने पर तत्काल आशा चैरिटेबल ब्लड सेंटर बालीपुर प्रतापगढ़ के रक्त केंद्र जाकर अपना एबी पॉजिटिव का स्वैच्छिक रक्तदान किया गया। ब्लड बैंक के संचालक अमित सिंह द्वारा रक्तदाता को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। ब्लड बैंक संचालक में रक्तदाता की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप जैसे रक्तदाताओं की वजह से ही रक्त केंद्र में रक्त की कमी नहीं होने पाती है जिसके चलते जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध करवा कर उनका जीवन बचाने का सौभाग्य प्राप्त होता है।
आज के इस मौके पर अमित सिंह, रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल कुमार पाण्डेय, आकाश कुमार, राजेंद्र, अंतिमा विश्वकर्मा, मनु राधा समेत कई लोग मौजूद रहे।
अवनीश मिश्रा रिपोर्ट