पहली ही बाल में सिक्स मार बैठे ‘पंकज’

23

– पहले भी जिले के विभिन्न थानों में रह चुके हैं पंकज पांडेय

संदीप रिछारिया (वरिष्ठ संपादक)

पहली बार शहर कोतवाली की कमान सँभालने वाले पंकज पांडेय ने पहली ही बाल पर सिक्स उड़ा दिया। व्यवहारगत अत्यंत मृदुभाषी एसएचओ पंकज पांडेय ने बस स्टैंड स्थित प्रिंस मोबाइल की दुकान का चालान काट दिया। दुकानदार पर सर्कुलर के हिसाब से बन्द होने के दिन दुकान खोलने का चार्ज लगाया है। उनकी इस कार्यवाही के बाद व्यापारियों के एक गुट ने अपनी लाठियां भांजनी शुरू कर दी। उनकी इस हरकत की पूरे बाजार में चर्चा है। व्यापारियों का दूसरा गुट इस बात को लेकर मजे ले रहा है कि अभी चार दिन पहले जिस व्यापारियों के गुट ने कोतवाल का अभिनंदन किया था, आखिर वो क्यों केवल एक चालान होने पर अब कोतवाल के खिलाफ लाठियां भांज रहा है। जबकि इसके पूर्व भी तमाम दुकानदारों के चालान सरकारी बंदी के आदेश के उल्लंघन करने के हो चुके है। व्यापारियों के गुट का कहना है कि जिस व्यापारी का चालान हुआ है वह एक व्यापारी नेता का पिछलग्गू है। उसने नगर पालिका की जमीन पर कब्जा किया हुआ है। उसका कब्जा बरकरार रहे इसलिए वह उस व्यापारी नेता की नेतागिरी चमकाने व खुद को स्थापित करने के लिए प्रचार प्रसार करता है।
कोतवाल पंकज पांडेय ने कार्यवाही को नियमानुसार बताया।

वैसे शनिवार को सराफा बंदी के दिन शंकर बाजार स्थित सराफा मंडी में पुलिस और व्यापारियों के बीच लुका छिपी का खेल जारी रहा। पुलिस के जवान आते ही दुकानों के शटर गिरने लगते,और उनके जाते ही फिर से दुकाने खुलने लगती।

Sandeep Richhariya

Click