पहले सेंधमारी कर करी चोरी फिर दुकान में पेट्रोल डाल कर चोरो ने लगा दी आग

377

सलोन,रायबरेली-किराने की दुकान में सेंधमारी करके चोरी की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशो ने पेट्रोल डालकर दुकान को आग के हवाले कर दिया।चौकी से चंद कदम की दूरी पर हुई घटना से एक बार फिर पुलिस की निष्क्रियता की पोल खुल गई है।किराना की दुकान में हुई आगजनी और चोरी की घटना से लगभग सात से आठ लाख रूपये का नुकसान सामने आया है।पुलिस मामले को हादसा बताकर चोरी की घटना से पल्ला झाड़ रही है।कोतवाली अंतर्गत करहिया चौकी क्षेत्र के साहबगंज बाजार में पुत्ती लाल गुप्ता की किराने की थोक एवं फुटकर दुकान है।सोमवार को दुकान बंद करने के बाद सभी लोग घर चले गए।जबकि खाना खाने के बाद पुत्तीलाल का लड़का लल्लू और भाई निमारू दुकान के बाहर चारपाई डाल कर सो गए थे।

देर रात लगभग ढाई से तीन बजे के बीच अज्ञात बदमाशो ने दुकान के पीछे सेंध काटी इसके बाद अंदर घुस के गल्ले में रखी लगभग चालीस हजार रुपए नगदी पर हाथ साफ कर दिया।इसके बाद जाते जाते दुकान में पेट्रोल डालकर आग लगाकर फरार हो गए।इसके बाद दुकान के अंदर आग की लपटों तबाही मचानी शुरू कर दी।घटना की जानकारी होते दोनो चाचा भतीजे ने चीख पुकार मचानी शुरू कर दी।इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से लगभग दो घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।वही घटना के दौरान चौकी पुलिस वारदात स्थल से गायब थी।पीड़ित व्यवसाई के पुत्र दीपक गुप्ता ने चालीस हजार नगदी समेत सात से आठ लाख रूपये के नुकसान का अनुमान बताया है।चौकी इंचार्ज राहुल मिश्रा का कहना है की दीवाल के पीछे दो ईट निकली है।संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगी है।चोरी हुई है या नही इसकी जांच की जाएगी।कोतवाल श्याम कुमार पाल ने बताया की घटना की सूचना पर पुलिस गई थी ।मामले की जांच की जा रही है।

अनुज मौर्य/आशीष कुमार रिपोर्ट

Anuj Maurya

Click