महोबा , बुंदेलखंड के महोबा जनपद में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन 11 प्रत्याशियों ने चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी में 42 डिग्री सेल्शियश के मध्य महोबा हमीरपुर तिंदवारी के अलग-अलग स्थानों पर रोड शो कर अपनी अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर अपने पक्ष में मतदान करने की जनता से अपील की। बता दे कि चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सुबह से ही बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी निर्दाेष कुमार दीक्षित ने अपना रोड शो अपने कार्यालय से प्रारंभ करते हुए राजा परमाल चौराहा पुराना, रामलीला, सुभाष चौकी, उदल चौक, आल्हा चौक, रोडवेज, परमानंद तिराहा होते हुए अपने कार्यालय पर पुनः संपन्न किया।
गठबंधन के सपा प्रत्याशी अजेंद्र राजपूत ने अपना रोड शो पनवाड़ी कस्बा में मोटर स्टैंड से प्रारंभ कर पनवाड़ी में चुनाव के आखिरी दिन लोगों का अभिनंदन करते हुए निकाला। चुनाव के आखिरी दिन पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने अपना रोड शो चिलचिलाती धूप में अपने कार्यालय से प्रारंभ किया। जिसमें हजारों की संख्या में लोग जय जय श्री राम के नारे लगाते हुए चल रहे थे। डीजे में लोग 400 पार का नारा लगाते हुए थिरकते हुये चल रहे थे। इस दौरान जुलूस ने परशुराम तिराहा, पुराना प्राइवेट स्टैंड तहसील चौराहा, मैन बाजार, ऊदल चौक, सुभाष चौकी, आल्हा चौक, रोडवेज, परमानंद तिराहा होते हुए समूचे नगर में भ्रमण किया। जहां पर लोगों ने पुष्पेंद्र सिंह चंदेल के ऊपर गुलाब के फूल फेंक कर उनका अभिनंदन किया। समूचे शहर में जगह-जगह कुं0 पुष्पेंद्र सिंह चंदेल का लोगों ने तुलादान किया।
तुलादान के दौरान जय श्री राम के नारों से वातावरण गुंजायमान हो गया। कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल के शक्ति प्रदर्शन के दौरान हजारों की संख्या में लोग डीजे की धुनों पर नाचते हुए नजर आए। शनिवार से पांचवें चरण के चुनाव का शोर शाम 5 बजे से समाप्त हो गया। शक्ति प्रदर्शन के दौरान शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
रिपोर्ट – राकेश कुमार अग्रवाल
पांचवें चरण के मतदान के लिए थमा चुनाव प्रचार, प्रत्याशियों ने रोड शो निकाल दिखाई ताकत
2.9K views
Click