फर्जी राशन कार्ड से कालाबाज़ारी

21

पांच के खिलाफ दर्ज हुआ कूटरचित ढंग से सरकारी राशन की कालाबाजारी का मुकदमा

हमीरपुर। एसडीएम और सीओ सदर की छापेमारी के बाद सुमेरपुर फैक्टरी एरिया से पकड़े गए गेहूं चावल के चौथे दिन पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ राशन सामग्री की कूट रचित ढंग से कालाबाजारी करने का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने दो लोगों को उसी रात में ही मौके से दबोच लिया था। तीन लोग फरार है।

गत शुक्रवार को देर रात एसडीएम सदर रविंद्र सिंह एवं सीओ सदर रविप्रकाश सिंह ने संयुक्त रूप से छापा मारकर भरुआ सुमेरपुर फैक्टरी एरिया में गुप्ता उद्योग मिल से भारी मात्रा में चावल गेहूं पकड़ा था।

दो दिन तक चली जांच पड़ताल के बाद जिला पूर्ति निरीक्षक बीके शुक्ला ने मिल से गेहूं 358 बोरी वजन 214.80 क्विंटल, चावल 1777 बोरी वजन 1066.20 क्विंटल, एक बोरी चना, एक बोरी नमक, सिलाई मशीन, कांटा, तसला, सुतली आदि सामग्री बरामद करके नवीन गल्ला मंडी के गोदाम में जिला खाद्य विपणन विभाग के सुपुर्द रखा है।

पूर्ति निरीक्षक गिरजाशंकर की तहरीर पर पुलिस ने सोनू गुप्ता, उमाकांत उर्फ बाबा गुप्ता, दुर्गेश शिवहरे, प्रांशु गुप्ता व गुड्डू के खिलाफ धारा 420 /406/ 120 बी तथा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

प्रांशु गुप्ता एवं गुड्डू पुलिस हिरासत में थाने में मौजूद है। जबकि अन्य आरोपी फरार हैं।

रिपोर्ट- एमडी प्रजापति

Click